पठानकोट (भाग सिंह धजल).
पठानकोट पुलिस द्वारा मिरथल इलाके में इलीगल माइनिंग करते हुए दो ट्रकों 1 पोकलेन मशीन ओर एक जे सी बी को कब्जे में लिया गया है और इलीगल माइनिंग करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है कुल 7 लोगों को इलीगल माइनिंग के मामले में नामजद किया गया है पठानकोट पुलिस लगातार इलीगल माइनिंग पर नजर रखे हुए हैं और जो भी इलीगल माइनिंग करते हुए पाया जाता है उस पर तुरंत एफ आई आर दर्ज की जाती है पुलिस को सूचना मिली थी कि मिरथल इलाके में कुछ लोग इलीगल माइनिंग कर रहे हैं जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की ओर इलीगल माइनिंग करते हुए दो अवैध ट्रकों 1 पोकलेन मशीन ओर एक जे सी बी को कब्जे में लिया गया है जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि इलीगल माइनिंग पर लगातार पुलिस की नजर बनी हुई है और जो भी इलीगल माइनिंग करते हुए पाया गया उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी