चंडीगढ़
विश्वास फाउंडेशन, विश्वास सेल्स प्राइवेट लिमिटेड व टाइमेक्स बॉन्ड द्वारा मिलकर प्लॉट नंबर 658 इन्डस्ट्रीयल एरिया फेज-1 चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में 42 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। कैम्प सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3 बजे तक चला। सभी रक्तदाताओं के लिए रिफ्रेश्मन्ट का खास इंतजाम किया गया।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन विश्वास सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक श्री राम कुमार गुप्ता व उनके पुत्र आशीष गुप्ता के करकमलों द्वारा किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में टाइमेक्स बॉन्ड से श्री प्रदीप कंबोज ने सहयोग किया।
राम कुमार गुप्ता ने बताया कि ईलाज की सुविधा होने के बाद भी कई बार लोगों के जीवन की डोर सिर्फ इसलिए टूट जाती है कि उन्हे समय पर खून नहीं मिलता। रक्तदान से किसी व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। आज भी लोग गलत धारणाओं के कारण रक्तदान करने में हिचकते हैं, जबकि रक्तदान करने से रक्तदाता को कई गंभीर बीमारियों से बचाव होता है। रक्तदान महादान होता है।
रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं किया जा सकता। केवल स्वयं अपनी मर्जी से रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान करने से ही रक्त की कमी पूरी की जा सकती है। पहले रक्तदान जब जरूरत होती थी तब किया जाता था। अब तो कई लोग ऐसे भी हैं, जो जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर भी रक्तदान करते हैं।
साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि रक्तदान के प्रति अब लोग जागरूक होने लगे हैं। सभी वर्ग के लोग अब आगे बढ़ चढ़कर रक्तदान करने के लिए आगे आ रहे हैं जो समाज और मानवता के लिए सराहनीय पहल है। यह सब कुछ तभी संभव हो पाया है, जब रक्तदाता आगे आ रहे है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती। हम सबको रक्तदान अवश्य करना चाहिए। लड़कियां भी रक्तदान के लिए आगे आ रही हैं।
रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है, जिससे मनुष्य ना जाति देखता है ना धर्म देखता। यह मनुष्य के लिए जीवन का सबसे पुनीत कार्य है। हमारी संस्था का प्रयास रहता है कि रक्त की कमी ना हो पाये। रक्तदान करके ही हम जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से वरिंद्र कुमार गांधी, अविनाश शर्मा, विशाल कुँवर, शत्रुघन कुमार, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट चंडीगढ़ से राकेश कुमारी व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।