चण्डीगढ़,
अंबाला शहर सैक्टर 10 के स्टेडियम में हरियाणा स्कूल गेम्स के अन्तर्गत खण्ड स्तर (जोनल) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिला अंबाला के अलग-अलग खण्डों (जोन) से आए अनेक खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। अंडर 17 एथलेटिक्स में 100 मीटर,200 मीटर रेस में एस.ए.जैन सीनियर मॉडल स्कूल अंबाला शहर की कक्षा 11th की मेडिकल विभाग की छात्रा अविरल शर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल कर जीत दर्ज कराई।
ओ.पी.एस.विद्या मंदिर सैक्टर 9 अंबाला शहर की अनुष्का,श्री एवं अदिति ने अंडर 19 ,बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीत हासिल कर स्कूल एवं कोच तेजवीर सिंह का नाम रोशन किया। चयनित हुए सभी विजेता प्रतियोगियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता आगामी सप्ताह,15 से 18 नवम्बर के बीच कराई जाएगी।