- इस बार स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को भी अपनी प्रतिभा निभाने का सुअवसर दिया जा रहा है जिससे उनके भविष्य के लिए नेतृत्व का एक बेहतरीन मंच प्रदान हो सके: कमेटी के सभापति भूपिंदर शर्मा
डीएन सिंह चंडीगढ़
सेक्टर 45-46 की श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी शहर में 7 अक्टूबर से सेक्टर 46 स्थित श्रीसनातन धर्म मंदिर के पास ग्राउंड में आगाज़्ा करेगी, जो कि 16 अक्टूबर तक आयोजित की जायेगी।
सामुदायिक केंद्र सेक्टर 45 में आयोजित एक प्रैस वार्ता के दौरान इस संबंध में जानकारी देते हुए कमेटी के सभापति भूपिंदर शर्मा ने बताया कि अनादिकाल से ही धर्म परायण भारतवर्ष में मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्रीरामचंद्र जी के लौकिक चरित्र को नवरात्रों के शुभ अवसर पर प्रति वर्ष रामलीला के रूप में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है। उनके जीवन चरित्र- चित्रण, दुराचार पर सदाचार, पाप पर पुण्य, दुख पर सुख, अज्ञान पर ज्ञान तथा द्वेश पर प्रेम की विजय का प्रतीक है। इस उपलक्ष्य में गत वर्षो की भांति श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी इस 17वेंं वर्ष में भी श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 46 के पास रामलीला का मंचन करेगी। इस बार स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को भी अपनी प्रतिभा निभाने का सुअवसर दिया जा रहा है जिससे उनके भविष्य के लिए नेतृत्व का एक बेहतरीन मंच प्रदान हो सके।
दस दिनों तक चलने वाली रामलीला के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भूपिंदर शर्मा ने बताया कि 7 अक्टूबर को रामलीला में नाटकीय तौर पर श्रवण कुमार लीला एवं रावण संवाद का दृश्य, 8 अक्टूबर को राम जन्म, सीता जन्म तथा ताडिक़ा वध का दृश्य, 9 अक्टूबर को धनुष खण्ड, सीता स्वयंवर,परशुराम-लक्ष्मण संवाद का दृश्य, 10 अक्टूबर को राम बरात,सीता राम विवाह, कैकयी कोप भवन, राम वन गमन का दृश्य, 11 अक्टूबर को भरत मिलाप, सीता हरण का दृश्य, 12 अक्टूबर को राम-सुग्रीव मिलन, बाली वध, लंका दहन का दृश्य, 13 अक्टूबर को रावण अंगद संवाद, 14 अक्टूबर को लक्ष्मण शक्ति का दृश्य, 15 अक्टूबर का कुम्भकरण, मेघनाथ, रावण वध का दृश्य तथा 16 अक्टूबर का नंदीग्राम में राम-भरत मिलाप एवं राज तिलक का दृश्य दिखाया जायेगा। रामलीला में विभिन्न चरित्रों को स्कूल व कॉलेज में पढऩे वाले ज्यादातर विद्यार्थी भूमिका निभायेंगे।
शर्मा ने बताया कि रामलीला का पंडाल दर्शको की भीड़ को देखकर लगाया जायेगा। यहां पर लोगों को पीने का पानी भी समय समय पर दर्शको को मुहैया करवाया जायेगा। डेकोरेशन लाइट्स की सहायता से रामलीला का स्टेज को सजाया जायेगा। रामलीला के मंचन की पूरी तैयारी हो चुकी है और एक उत्साह भी है कि जल्द से रामलीला का मंचन शुरू हो। उन्होंने बताया कि जहां तक कोविड-19 का प्रश्र है, प्रशासन द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइन का पालन किया जायेगा जिसमें मास्क, सोशल डिस्टेंस पहला स्थान रखता है।
इस प्रेस वार्ता में कमेटी के सभापति भूपिंदर शर्मा के साथ कमेटी के प्रधान आनंद प्रकाश शर्मा तथा महासचिव बीरपाल सिंह नेगी व अन्य कमेटी के सदस्य में बर्फ सिंह, आनंद करंगा, पूनम केसरी, रजनी, विजय लक्ष्मी, प्रशांत शर्मा, विनोद कुकरेती, महेश ध्यानी, मान सिंह बागड़ी, धीरज मौजूद थे।