डीएन सिंह मोहाली
जानकी देवी बजाज ग्राम विकास संस्था ने शनिवार को न्यू लाइफलाइन अस्पताल, जीरकपुर को सीएसआर प्रोग्राम के तहत एक एंबुलेंस सौंपी । एंबुलेंस को अस्पताल के एमडी प्रवीर गोयल को पंजाब नेशनल बैंक के जोनल मैनेजर संदीप कुमार पाणिग्रही ने सौंपा।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रवीर गोयल ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में समय पर सुविधाओं तक पहुंच व चिकित्सा सुविधाओं की कमी सामने आई है। इस स्थिति को कम करने के लिए जानकी संस्था द्वारा 16 एंबुलेंस की खरीद की गई है, जो कि क्षेत्र के अस्पतालों को दान की जा रही हैं, जिसमें एक एंबुलेंस को आज न्यू लाइफलाइन अस्पताल को सौंपा गया।
न्यू लाइफलाइन अस्पताल, जीरकपुर कार्डियोलॉजी, कार्डिएक सर्जरी, ऑर्थो सर्जरी और क्रिटिकल आईसीयू केयर के क्षेत्र में उत्कृष्ट सुपर स्पेशियलिटी देखभाल प्रदान करने के लिए जाना जाता है। बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के सीएसआर प्रोग्राम के तहत दी जाने वाली एंबुलेंस उन्नत उपकरणों से लैस हैं।