देश की गाड़ी सही चलाने के लिए डब्बे नहीं, इंजन बदलने की जरुरत: सुंदरियाल

  • इंटक के नेता ने किया ममता बैनर्जी की स्पिरट को सैल्यूट

डीएन सिंह मोहाली

देश को अब डब्बे बदलने की जरुरत नहीं बल्कि इंजन बदलने की जरुरत है ताकि देश की गाड़ी सही ढंग के साथ पटरी पर चढ़ सके। यह विचार रविवार को मोहाली प्रैस क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के नेशनल प्रधान दिनेश शर्मा सुंदरियाल ने व्यक्त करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि भाजपा अब केंद्र में 11 मंत्री बदल कर यह संदेश देना चाहती है कि पिछले वर्षों में सरकार की जो नाकामियां रह गई हैं उनके जिम्मेदारों को हटाकर भाजपा ने सब ठीक कर लिया है जबकि कोरोना के कारण एक करोड़ के करीब लोग मर गए हैं, 23 करोड़ के करीब बेरोजगार हो गए हैं देश हर फ्रंट पर फेल हो रहा है जिसका जिम्मेदार प्रधानमंत्री है जिसको बदला जाना जरूरी है। कुछ मंत्रियों की बलि के साथ प्रधानमंत्री अब लोगों की आंखों में धूल नहीं झोंक सकता कि अब सब ठीक हो गया है।

उन्होंने आगे बताया कि कोरोना के पर्दे की आड़ में प्रधानमंत्री ने किसानी कानून लाए, मजदूरों के सैकड़ों सालों की कमाई लेबर कोड बिल 2020 लाकर मजदूरों की तबाही कर दी। कोरोना काल में लोगों को रोजगार, व्यापारी को व्यापार चाहिए था मोदी सरकार ने कोरोना के नाम पर लोगों को बेरोजगारी दी। अस्पतालों में लूट मचाई, अस्पतालों में बैड , श्मशान घाट में शव जलाने की जगह नहीं मिली। विदेशों ने कोरोना की मार झेल रहे लोगों के घरों में पैसे भिजवाए और मोदी ने लोगों से कोरोना के ईलाज के बहाने घर बिकवा दिए। उन्होंने कहा कि देश में जो हालात दिखाए जा रहे हैं वह है नहीं और जो है वह दिखाए नहीं जा रहे। उन्होंने कहा कि देश का गोदी मीडिया यह सब कुछ नहीं दिखा रहा।

उन्होंने आगे कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा सरकार पर पार्टी को ऐसा शीशा दिखाया है कि जो भारत की सभी पार्टियों को भाजपा को दिखाना चाहिए, पर जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस पार्टी भाजपा विरोधी फ्रंट के लिए ममता को आगे क्यों नहीं लाती तो उन्होंने कहा कि अभी समय आने पर यह विचार किया जाएगा।

कांग्रेस सारे देश में ममता की तर्ज पर विरोध क्यों नहीं कर रही के जवाब में सुंदरियाल ने कहा कि जब सरकार कुछ करने देगी तभी करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बुरे लीडरों पर सीबीआई , ईडी और अन्य सब तरह के ढंग अपना कर दबाव डाल रही है। जब उनसे पूछा गया कि केंद्र सरकार पर भाजपा को उल्टा गेडा देने वाली ममता को भारत स्तर पर सांझे मोर्चे की लीडर मानने पर कांग्रेसी क्यों चुप है और कांग्रेसी देश स्तर पर भाजपा का मुकाबला करने में फेल हो रही है तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बारे क्यों चुप है यह देखने वाली बात है पर वह ममता को सैल्यूट करते हैं जिसने भाजपा की चढ़ाई को रोककर देश के लिए मिसाल पैदा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कुछ समय बाद इस मामले को जरूर विचार में लाएगी क्योंकि अभी ठीक समय नहीं है।

इस मौके उनके साथ पंजाबी इंटक के प्रधान चौधरी गुरमेल सिंह दाऊ, सीनियर मीत प्रधान पंजाब अरुण मल्होत्रा, इंटक पंजाब के प्रधान व सलाहकार जसपाल सिंह, अजमेर सिंह सरपंच दाऊ, लंबरदार हरबंस सिंह जनरल सचिव इंटक पंजाब, श्रीमती पूनम सिंह महिला प्रधान इंटक जिला मोहाली व जनरल सचिव हरजिंदर कौर मोहाली भी उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *