डीएन सिंह मोहाली.
नशीले पदार्थ का धंधा करने वाले व्यक्ति को बलौंगी पुलिस ने 42 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक थाना बलौंगी के एसएचओ राजपाल की निगरानी में एटीएस बलौंगी मोहाली खरार रोड पर एएसआई दिलबाग सिंह समेत पार्टी की तरफ से नाकाबंदी की गई थी, चेकिंग के दौरान सलमान खान पुत्र शमशाद खान के पास से 42 ग्राम नशीला पदार्थ चिट्टा बरामद हुआ। दोषी व्यक्ति के खिलाफ अपराधिक धारा 21, 22, 61,85 एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।