अपनी ड्यूटी पर हाजिर होने के बावजूद लगे गैरहाजिर के आरोप

चंडीगढ़,

चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 45 के गवर्नमेंट मिडल स्कूल मैं बीते दिनों सीसीपीसीआर की टीम द्वारा स्कूल में जांच की गई | जिसमें टीम द्वारा स्कूल प्रबंधन पर साफ सफाई एवं गवर्नमेंट मिडल स्कूल के इंचार्ज कृष्ण मोहन को गैरहाजिर बताया गया | जबकि इन आरोपों के खिलाफ स्पष्टीकरण देते हुए स्कूल इंचार्ज कृष्ण मोहन ने बताया कि जिस साफ सफाई की उपरोक्त टीम बात कर रही है वह उनके स्कूल की है ही नहीं | जो गंदगी का आलम एवं गंदगी की तस्वीरें दिखाई गई हैं वे किसी अन्य स्कूल की हैं | उन्होंने यह भी बताया की जहां तक साफ सफाई की बात है स्कूल प्रबंधन समय-समय पर सफाई करवाता है लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बुडैल में नगर निगम द्वारा सीवरेज व गली पक्का करने का कार्य चल रहा है | जिस कारण स्कूल के दो तरफ गली की खुदाई कर रखी है और आने-जाने वाहनों के कारण मिट्टी उड़ने से स्कूल की दीवारों और खिड़की के जंगलों पर जम जाती है | ऐसे में टीम द्वारा किए गए निरीक्षण निराधार एवं बेबुनियाद है |

वही कृष्ण मोहन ने यह भी स्पष्ट किया कि जिसमें उन्हें गैरहाजिर बताया गया दरअसल वे उस दिन इलेक्शन ड्यूटी पर एसडीएम साहब के साथ थे | क्योंकि कृष्ण मोहन के पास स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ इलेक्शन विभाग का भी कार्यभार दिया गया है | उन्होंने यह भी बताया कि सप्ताह में 1 दिन वे इलेक्शन ड्यूटी पर होते हैं व अन्य दिन स्कूल में | चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा लगाई गई अपनी सेवाएं एवं कार्य कुशलता बखूबी निभा रही हैं वह सेवाएं चाहे स्कूल प्रबंधन की हो या चुनाव विभाग की | उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस प्रकार से ड्यूटी पर तैनात होते हुए भी गैर हाजरी के आरोप लगेंगे तो सरकारी कर्मचारी दिमागी तौर पर प्रताड़ित होते रहेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *