चंडीगढ़
निसान इंडिया ने सितंबर 2021 में अपनी निसान और डाट्सुन रेंज के 2816 वाहनों की घरेलू थोक बिक्री की है। इस बिक्री में निसान मैग्नाइट के सफल लॉन्च का बहुत बड़ा योगदान है। सितम्बर 2020 के 780 वाहनों की तुलना में घरेलू थोक बिक्री में 261 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल हुई है। इसके साथ ही, सितम्बर 2021 में 5900 वाहनों का निर्यात किया गया जबकि सितंबर 2020 में केवल 211 वाहनों का निर्यात किया गया था।
निसान इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2021 की पहली छमाही में पिछले वर्ष की तुलना में 459 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 18,591 यूनिट्स की घरेलू थोक बिक्री हासिल की है। निर्यात के मामले में निसान इंडिया ने इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में 18,608 यूनिट्स की बिक्री करके पिछले वर्ष की तुलना में 159 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है।
निसान मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा इस त्योहारी सीजन में ग्राहक सेंटिमेंट बहुत सकारात्मक हैं, जिसके कारण बुकिंग में काफी बढ़ोतरी हुई है। बिग, बोल्ड और ब्यूटीफुल निसान मैग्नाइट को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और इस गाड़ी की 65,000 से ज़्यादा कस्टमर बुकिंग हो चुकी हैं।