चण्डीगढ़ डीएन सिंह
पंजाब विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर सोशल वर्क, नेशनल सर्विस स्कीम और गर्ल्स होस्टल नं0 8 के द्वारा आज राखी का त्यौहार, एचआईवी एवं एड्स से ग्रस्त महिलाओं के साथ मनाया गया।
चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद श्री सत्य पाल जैन इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि थे जबकि पूर्व महौपार श्री देवेश मोदगिल तथा डॉ0 संतोश कुमार सम्मानीय अतिथि थे। एडस एवं एचआईवी से पीड़ित महिलाओं ने श्री जैन, श्री मोदगिल और डॉ0 संतोश कुमार की कलाई में राखी बांधी तथा इन सभी महानुभावो ने इन महिलाओं को मिठाई खिलाई एवं उपहार दिये।
यह जानकारी देते हुए सेन्ट्रल फॉर सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष प्रो0 गौरव गौड़ ने बतलाया कि यह कार्यक्रम ऐसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त महिलाओं को यह सन्देश देने के लिये किया गया कि वे समाज का अटूट अंग है तथा पूरी समाज उनके साथ है।
पूर्व सांसद श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि प्रो0 गौरव गौड़ तथा श्रीमति सिमरन कौर और उनकी सारी टीम ऐसा कार्यक्रम करने के लिये बधाई की पात्र है, जिससे समाज में समानता तथा बराबरी का माहौल जागता है तथा गंभीर से गंभीर बीमारी से ग्रस्त बहनों को भी हौसला देने का तथा उन्हें आत्म सम्मान से जीवन जीने का भाव जगाने का काम करता है। इस कार्यक्रम में औरों के अतिरिक्त प्रो0 मीना शर्मा, प्रो0 अशोक कुमार तथा प्रो0 अश्वनी कौल भी उपस्थित थे।