बरमन चंडीगढ़
एन. ए. कल्चरल सोसायटी ने तीज का पारम्परिक त्यौहार अत्यतं हर्षोउल्लास से मनाया। इस विशेष भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत तीज पर पायल, सरिता, कुलदीप कौर, नीलम जी के इलावा बहुत सी महिलाओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया।
मैंहदी, चूडियों के इलावा सभी ने रंग बिंरगे सुंदर ट्रैडिशनल परिधान एवम् आभूषण पहने हुए थे। सभी ने खीर पूड़े तथा विशिष्ट पकवानों का आंनद उठाया। नाच गाने गिद्दे ने प्रोग्राम को और भी आंनदमयी बना दिया। सोसायटी की संस्थापक निखार आंनद ने डिम्पल को मुबारकबाद दी और सभी को तीज की बधाई और शुभ कामनाएं दी.
इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि एवम् प्रसिद्ध ऐंकर , माडल शैली तनेजा ने डिम्पल खन्ना को उनकी सोयायटी के प्रति सेवाओं के लिए सम्मानित किया।