सिमरनजीत कौर चंडीगढ़
पूर्व उपमहापौर व वार्ड नं 26 पार्षद विनोद अग्रवाल ने चण्डीगढ़ के चीफ इंजीनियर को मनीमाजरा स्कूलों बारे मांगपत्र दिया व कहा कि उनके वार्ड में मौजूद स्कूलों की इमारतों के कुछ भाग विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए परेशानी का कारण हैं। इस कारण दुर्घटनाओं का भी खतरा है। विनोद अग्रवाल ने चण्डीगढ़ प्रशासन के चीफ इंजीनियर सी. बी. ओझा को बताया कि इंदिरा कालोनी स्थित गवर्नमेंट हाई स्कूल व गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मनीमाजरा के कुछ कमरों की छतों के लिए चादरें डाली गई थी। वर्षों से इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। अब आजकल बरसात के कारण यह लीक होने लगती हैं।
विनोद अग्रवाल ने कहा कि स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक है और इमारतों में कमरे कम हैं, इसलिए तुरंत जहां जरूरी है मुरम्मत हो व उसके साथ ही नए सिरे से कमरों का निर्माण कार्य किया जाए। इस आशय हेतु एक मांगपत्र भी विनोद अग्रवाल ने चीफ इंजीनियर को सौंपा।