चंडीगढ़ में महिलाओं ने की ‘ड्रिंकरी 51’ में वैक्सिनेशन पार्टी

चंडीगढ़ (डी एन सिंह)

मुम्बई माया नगरी के मशहूर ‘किचन क्लब ड्रिंकरी 51’ के आज यहां चंडीगढ़ लांच के मौके पर शहर की पहली वैक्सिनेशन पार्टी
आयोजित की गईI इस मौके पर सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ शहर की 9 टाइटल होल्डर व 30 -35 सोशलाइट वैक्सिनटेड महिलाओं ने अपने वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट के साथ फोटो शूट करवाया ।
कोविड के चलते कई महीनों से घर पर किटी पार्टी नहीं की, तो अब अपनों को बुलाकर एक ऐसी पार्टी कीजिए, जो ऊर्जा देने केसाथ महामारी से बचाव को वैक्सिनेशन के लिए भी प्रेरित करे ,बताया सोशलाइट रितु गर्ग ने , गौरतलब है रितु व उनके व्हाट्सएप ग्रुप की महिलाओं ने कोविड की दूसरी लहर के वक्त हजारों लोगों की ऑक्सिजन, अस्पताल ,फ़ूड , इंजेक्शन आदि की मदद की थी ।
मुंबई के मशहूर क्लब ड्रिंकरी 51, सेक्टर 26 स्तिथ चंडीगढ़ ब्रांच के लॉन्च के मौके पर सभी वैक्सिनटेड लोगों को फ्री ड्रिंक्स व डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है। ड्रिंकरी 51 के सी ई ओ सुरिंदर वर्मा ने बताया कि पूरा जुलाई पहली वैक्सिन लगवाने पर फ़ूड बिल में 10 परसेंट व दोनों डोज पर 20 परसेंट डिस्काउंट मुहैया करा रहा है। मकसद सिर्फ इतना कि चंडीगढ़ के अधिक से अधिक लोग वेक्सीन लगवाए व करोना को बैकफुट पर भगाएं , ताकि हम सब नार्मल जीवन जी पाएं ।
ड्रिंकरी 51 लांच के मौके पर हुई पार्टी में मॉकटेल मेला भी आयोजित हुआ व व महिलाओं ने वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट दिखाते हुए ग्रुप फोटो से सभी को वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित किया । सोशलाइट महिलाओं का एकमत से कहना था कि अगर हमसब लगवा रही हैं तो आप क्यों नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *