किसानों ने मेयर रविकांत शर्मा और वरिष्ठ नेता के काफिले पर किया हमला

  • मेयर रविकांत सहित वरिष्ठ नेता टंडन की गाड़ियों के शीशे तोड़े

डीएन सिंह चंडीगढ़

सेक्टर 48 मोटर मार्केट में अभिवादन समारोह खत्म होने के बाद वापस लौट भाजपा नेताओं के काफिले पर किसानों ने हमला कर दिया। किसानों ने मेयर रविकांत शर्मा और भाजपा चंडीगढ़ के पूर्व प्रधान व हिमाचल के सह-प्रभारी संजय टंडन और अन्य नेताओं की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। भाजपा नेता नरिंदर चौधरी ने जानकारी देते बताया कि उनकी गाड़ियों पर डंडे, ईंट व पत्थर से हमला किया गया। मेयर की गाड़ी किसी तरह से बचते हुए निकली। बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी के कार्यकर्म के विरोध में किसान मोर्चा की तरफ से वीडियो और ऑडियो नारी कर दी गयी थी। शनिवार को एहतिहात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। बीजेपी नेताओं के आने पर प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी थी।

घटना के बाद भाजपा नेता और समर्थकों ने सेक्टर 31 थाने पहुंचकर घेराव किया। इसकी सूचना मिलते ही SSP कुलदीप चहल और SP सिटी केतन कुमार ने पहुंचकर दोनों पार्टियों को समझाया और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *