डीएन सिंह चंडीगढ़
आज सेक्टर 35 कांग्रेस भवन के बाहर महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में पेट्रोल ,डीजल, रसोई गैस,खाद्य पदार्थ ,तेल , दाल और सब्जियों की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वार्ड नंबर 23 सेक्टर 35 में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमलता द्वारा प्रदर्शन किया गया।इस प्रदर्शन में चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चावला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे और जिला 2 के अध्यक्ष जसवीर बंटी और पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष लव कुमार की अगुवाई में हुआ।
प्रेमलता ने मीडिया को बताया कि एक तरफ देश का किसान 7 महीनों से दिल्ली के बॉर्डर पर बैठकर अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है। और दूसरी और सरकार ने खाद्य पदार्थों के दाम इतने ज्यादा कर दिया हैं कि आमजन को खाद्य पदार्थ खरीदने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। प्रेमलता और सेक्टर 35 के निवासियों ने सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द बड़े हुए खाद्य पदार्थों के रेटों को वापस लिया जाए और जनता के हित में सरकार द्वारा कार्य किए जाए।
इस प्रदर्शन में अमरजीत, डॉक्टर जगपाल ,दिलबाग ,हरजिंदर, अवतार ,मनोहर , बलदेव ,रमेश, सेवा सिंह , हैप्पी ,मनमोहन कौर, मेहक ,गोलू ,उपासना, जगतार, टीटू, जितेंद्र, रवि,हरप्रीत, राज , सुखी , पाली आशीष , विनाजय, सुखदेव,भूपेंद्र बरेदी, रामेश्वर गिरी, और वेलफेयर सोसाइट के साथ सेक्टर 35 के अन्य लोग शामिल थे ।