- दीपा दुबे ने कहा, पानी में तले पकौड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली भेजे जाएंगे
सुनील यादव चंडीगढ़
शुक्रवार को चंडीगढ़ महिला कांग्रेस में ईडब्ल्यूएस कॉलोनी डडू माजरा में तेल और खाद्य पदार्थों की बढ़ती हुई कीमतों के खिलाफ चंडीगढ़ महिला कांग्रेस ने आज अनोखा प्रदर्शन कड़ाही में तेल की जगह पानी डालकर पकोड़े तले। दीपा दुबे ने कहा की यह एक सूचनात्मक प्रदर्शन था जिसमें प्रधानमंत्री मोदी का ही कहना है कि रोजगार तो पकोड़े तलने से भी मिल सकता है। उसी चीज को मध्य नजर रखते हुए आज चंडीगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की तरफ से यह प्रदर्शन किया गया और इसमें यह जनता की सूचनात्मक भावना को प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचाने की कोशिश की गई । जिसमें यह कहा गया कि मोदी जी आपने ही सरसों के तेल में पकोड़े तलने का काम बताया था लेकिन आज सरसों का तेल 200 रुपए हो गया। आपके राज में , तो बताइए इस करोना की महामारी में पहले ही व्यक्ति कि अर्थ व्यवस्था चरमराई हुई है ।
लेकिन आपने तो महंगाई की मार जो मार आम व्यक्ति के ऊपर डाली है और पेट्रोल-डीजल का हाल देख लीजिए, खाद्य सामग्री का हाल देख लीजिए और तो और गैस का चूल्हा जलाने के लिए को इसका सिलेंडर इस्तेमाल किया जाता है वह भी आज 850 के पर हो गया। इसी को लेकर यह रोष प्रदर्शन किया गया।
पानी में पकोड़े तले गए क्योंकि यह बात बिल्कुल सच है क्योंकि हमारे पूर्वजों से चली आ रही है कि अगर जल है तो कल है। जनता इन सब चीजों से चमरा कर अब पानी में पकोड़े तले तो और क्या करें। दीपा ने कहा कि आज यह हालात हो गए हैं की कोई व्यक्ति ना वह एक अच्छी पढ़ाई बच्चों को दे सकती है क्योंकि स्कूल कॉलेज तो आपने खत्म कर दिए ना कोई रोजगार है ना ही बच्चों को भोजन देख सकता है ।महिला के लिए आप देखते हैं कि कोई भी कार्य जो है जो लोग काम भी कर रहे थे वह काम भी छूट चुके हैं। अभी तक महिलाओं को वैक्सीनेशन तक नहीं हो पा रही और जो महिलाएं जो लोगों के घरों में काम करने जाती है लोगों ने उनको घर में करने से मना कर दिया। जब तक वैक्सीनेशन नहीं होती तब तक तक वह काम पर न आए।लेकिन वैक्सीनेशन की हकीकत जग जाहिर है। कि नहीं होता काम कर लेंगे लेकिन की हालत पूरे देश को हाजिर है क्योंकि उसी चीज को लेते हुए जो सबसे बड़ा उदाहरण जनता के सामने है आपकी कैबिनेट का बदलाव , जिसने अपने स्वास्थ्य मंत्री को निकाल कर बाहर किया वह यह दर्शाता है कि आप करोना महामारी पूरण रूप से फेल हुए है ।
चंडीगढ़ महिला कांग्रेस और कांग्रेस की हर महिला यूनिट पूरे देश में यह प्रदर्शन करेगी और आपको आपने आंखें खोलने पर मजबूर होना पड़ेगा इसी के मद्देनजर आपसे अपील की जाती है कि जल्दी से जल्दी गैस के सिलेंडर के रेट और जितने भी घरेलू सामान के रेट है पेट्रोल डीजल के रेट कम करे जिससे आमजन अच्छे से बसर कर सके।