अनमोल ख़बरें ब्यूरो चंडीगढ़
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मकानों में किए गए बदलाव को दिल्ली तर्ज पर नियमित करने का मामला केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को उचित कार्रवाई के लिए भेज दिया है।
चंडीगढ़ के पूर्व सांसद सत्यपाल जैन ने 11 जून को अपने पत्र के साथ मकान बचाओ समिति के अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा का इस संबंध में एक ज्ञापन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भेजा था, वही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सत्यपाल जैन को 19 जून के लिखे अपने पत्र में कहा कि, उन्हें जैन का 11 जून का पत्र तथा उक्त ज्ञापन मिल गया है, तथा क्योंकि जैन ने पत्र की विषय वस्तु आवास और शहरी विकास मंत्रालय से संबंधित है ,अतः पत्र तथा ज्ञापन को शहरी विकास मंत्रालय को उचित कार्यवाही हेतु भेजा जा रहा है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि मकान बचाओ समिति काफी लंबे अरसे से चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मकानों में लोगों ने जो आवश्यक परिवर्तन किए हैं, उन्हें दिल्ली पैटर्न पर नियमित करने की मांग कर रही है, मकान बचाओ समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने कल जैन से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की तथा इस मामले को केंद्रीय गृह मंत्रालय तथा शहरी विकास मंत्रालय के समक्ष उठाने के लिए उनका धन्यवाद किया।
प्रतिनिधिमंडल मे कमल किशोर शर्मा अध्यक्ष, अविनाश चंद्र भवन, होशियार सिंह , मोहनलाल सुमित शर्मा और रमन शर्मा शामिल थे