डीएन सिंह मोहाली
मोहाली जिला के ज़ीरकपुर नगर की वेलिंगटन एस्टेट सोसाइटी की ओर से आयोजित पर्यावरण गोष्ठी को हरियावल पंजाब मोहाली के जिला संयोजक ब्रिज मोहन जोशी ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में सोसाइटी के 30 लोगों ने बच्चों समेत भाग लिया। जोशी ने घर का कचरा,घर मे एवं ईकोविक्रस और 5 स्टार हरित घर का विषय लिया जैसे घर पे पालीथीन कम आये अगर आये तो कचरे मे ना जाये। और कचरा पालीथीन से ईकोविक्रस बना कर अपनी सोसायटी मे इससे बैंच बनाना, पेडों के आसपास लगाना आदि बताया। पानी का सही उपयोग पानी बचाना, कचरे को घर मे अलग-अलग रखना, घर मे पक्षियों के लिये दाना पानी रखना, घर मे गमलो की बगीया एवं सोलर के उपयोग से बिजली बचत और घर मे ही यह काम कर हम सभी पर्यावरण को बचाना और सरक्षंण कर सकते है।
इन सभी बातो पर बच्चों और बड़ों ने बहुत दिलचस्पी दिखाई एवं अपनी सोसायटी मे आज से ही लागू करने का संकल्प लिया गोष्ठी में सोसाइटी के महासचिव हरीश आर्य, संजय महाजन, गगन बांगा, रविन्द्र बांगा, राहुल बख्शी, रमेश कुमार, अम्बर मोंगिया, राघव अरोरा, अनुराग सिंगल, मनीशा महाजन, रुचिता गर्ग एवम विशाल गर्ग ने भाग लिया। हरिश आर्य ने सभी से वातावरण को साफसुथरा करने मे अपना सहयोग देने की अपील की और सोसायटी मे रेनहारवैसटिंग पलांट पहले ही लगाकर पानी रीचार्ज कर रहे है एवं बृजमोहन जोशी का कुदरत के साथ जोडने के लिये धन्यवाद कहा।