आओ मिलकर हाथ बढ़ाए, हर बच्चा शिक्षित बनाए मिशन के तहत संस्था ने उठाया 5 जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा का बीड़ा: सोनिया दुग्गल

 

  • संस्था की संचालिका ने दिया शिक्षा को प्राथमिकता

चंडीगढ़: (डीएन सिंह)

अपना हुनर वेलफेयर संस्था के संस्थापक सोनिया दुग्गल ने अपना जन्म दिवस बड़े ही अनोखे ढंग से मनाया उन्होंने 5 जरूरतमंद बच्चों को अपनी संस्था द्वारा प्लस टू तक शिक्षित करने के लिए गोद लिया. इस दौरान अपना हुनर एनजीओ की पूरी टीम चंचन सैनी, सुमन, बबिता सहित भगवान वाल्मीकी मंदिर मलोया कमेटी के प्रधान राजेंद्र कुमार कागड़ा , मंदिर के सेवादार पिरथी राम , मंदिर कमेटी के जरनल सेक्रेट्री संजय टांक व कमेटी के सदस्य संजीव लोहट और अराइजिंग बॉक्सिंग एकेडमी मलोया के कोच आनंद कुमार उपस्थित रहे।

इस दौरान अपना हुनर एनजीओ ने मलोया के पांच गरीब बच्चो को गोद लेते हुए उनकी बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा की जिमेवारी भी ली और इन बच्चों को स्कूल बैग, कापियां, पेन, पेंसिल आदि भी वितरित किए।
सोनिया ने इस कार्यक्रम के दौरान बताया कि, जितना शिक्षा पाना हमारा हक है उतना ही और उसे बढ़ाना वह उसे हासिल कराना हमारा दाइत्व भी है।

सोनिया ने नैशनल सबजूनियर बॉक्सिंग खेलने कर्नाटका जा रहे “अराइजिंग बॉक्सिंग अकेडिमी मलोया” के बच्चों का हौसला भी बढ़ाया और उनके मैडल जीतकर लाने और अपने माता पिता का नाम रोशन कर लोटने की भगवान के समक्ष प्रार्थना भी की।
अंत में अपना हुनर एनजीओ की पूरी टीम ने भगवान वाल्मीकी मंदिर मलोया कमेटी का तहे दिल से धन्यवाद किया। वहीं आए सभी बच्चों व उनके माता पिता ने सोनिया को जन्मदिन की सुभकामनाएं देते हुए इस नेक कार्य के लिए उनका धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *