- नर्सिंग के पेशे में स्टूडेंट्स को एक्सपर्ट एजुकेशन और गाइडेंस सेमिनार ,ग्रुप डिस्कशन की आवश्यकता – डॉ कनिका
चंडीगढ़।
नर्सिंग स्टूडेंट्स ने इंटरनेशनल नर्सिंग डे के मौके पर पोस्टर बनाये। इस मौके पर उन्होंने अपनी रोजमर्रा की जिंदगी और कामकाज को बयां किया। इस मौके पर एक्सपर्ट ने बताया कि कोविड के समय दुनिया को नर्सेज की महत्ता समझ आयी।
मेडिकल स्टाफ यानी डॉक्टर, नर्स इत्यादी को अक्सर भगवान की संज्ञा दी जाती है। क्योंकि वो धरती पर जान बचाने का साहस और प्रतिभा केवल उनमें ही मौजूद है। इसी त्याग और समर्पण के भाव को दुनिया को बताने के लिए पूरा विश्व 12 मई यानी फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस को हर साल इंटरनेशनल नर्स डे के रूप में मनाता है। इस दिन का उद्देश्य नर्स को उनके कार्य के लिए सम्मान देना है, जानकारी एकेडमी की डायरेक्टर कनिका ने दी।
नर्सिंग में अंतर्राष्ट्रीय कॅरियर बनाने हेतु थ्योरी व प्रैक्टिकल के साथ साथ नर्सिंग छात्रों को उच्च शिक्षित एवं प्रशिक्षित अध्यापकों के दिशा-निर्देशन में विषय की समझ विकसित करने हेतु समय-समय पर कार्यशालाएं, सेमिनार, वेबिनार एवं औद्योगिक क्षेत्रों के विशेषज्ञ द्वारा समय-समय पर गेस्ट लेक्चर की जरूरतों को कई सालों से कनिका नर्सिंग अकेडमी सेक्टर 20 में निभा रही है ।