चंडीगढ़(डी एन सिंह). मोहाली के फेस 6 में स्थित सेंट पाल इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती अपनी बेटी संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल से बातचीत करने के लिए स्कूल पहुंचे तो गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने पैरों में पहने स्लीपर के कारण उनको स्कूल के अंदर जाने से रोक दिया गया। पार्षद द्वारा कारण पूछे जाने पर स्कूल के चौकीदार ने कहा कि स्कूल में नियमानुसार चप्पल पहन कर आप प्रवेश नहीं कर सकते।
सेक्टर 56 के आम आदमी पार्टी से पार्षद मनौर आज सुबह फेस 6 के सेंट पॉल्स इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रही अपनी बेटी से संबंधित कोई बातचीत करने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल को मिलने पहुंचे थे, गेट पर मौजूद स्कूल के चौकीदार ने उनको चप्पल पहने देख उनको स्कूल के अंदर प्रवेश करने से मना कर दिया।
अपने साथ हुए इस हास्यपूर्ण वाक्य से तिलमिलाए पार्षद ने स्कूल प्रशासन को पत्र लिखकर भविष्य में गरीब अभिभावकों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार ना करने की सलाह दी।
बात करने पर पार्षद ने बताया कि वह तो जूते पहन कर भी जा सकते हैं, परंतु स्कूल में पढ़ने वाले किसी बच्चे के अभिभावकों की वित्तीय स्थिति यदि कमजोर हो तो स्कूल प्रशासन को जूते पहनकर स्कूल में प्रवेश करने के यह फरमान अनिवार्य नहीं रखनी चाहिए।