चण्डीगढ़
ग्राम दरिया में पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा चण्डीगढ़ पुलिस के अधिकारियों को सरोपा आदि देकर सम्मानित किया गया जिनमें डीएसपी ईस्ट पलक गोयल, इंडस्ट्रियल एरिया थाना प्रभारी राम रतन, दरिया चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार और अन्य स्टॉफ सदस्य शामिल थे। हैप्पी ने बताया कि ग्राम दरिया में थोड़े दिन पहले चाकूबाजी की घटना हुई थी। इन पुलिस अधिकारियों ने जब इस घटना के आरोपितों को पकड़ा तो इन्हीं के द्वारा जीरकपुर में किये गए मर्डर केस का भी खुलासा हो गया। पुलिस द्वारा इस उल्लेखनीय कार्य करने के लिए गांव वालों ने पूर्व सरपंच की अध्यक्षता में इन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे जिसमें बलजीत सिंह सिद्धू, चमन लाल, बलिहार सिंह, अरुण कुमार, रोशन लाल, बलवीर सिंह, गुरप्रीत लाडी, जेपी राणा पंच, शिवजी यादव, ओम सिंह पंच आदि उपस्थित रहे।