आईपीएस कंवरदीप कौर बनीं चंडीगढ़ की नई एसएसपी

चंडीगढ़ के एसएसपी में बदलाव किया गया है। आईपीएस कंवरदीप कौर को चंडीगढ़ का नया एसएसपी बनाया गया है। कंवरदीप कौर पंजाब कैडर की 2013 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। कंवरदीप कौर वर्तमान में फिरोजपुर की एसएसपी हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने इस मामले को गृह मंत्री के सामने रखा था। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को अप्रूवल दी है। इस संबंध में विभिन्न विभागों को सूचित किया गया है। एमएचए के आदेश पर आईपीएस कंवरदीप कौर चंडीगढ़ में बतौर एसएसपी कम से कम तीन साल तक सेवाएं देंगी। इससे पहले वह पंजाब के फिरोजपुर में बतौर एसएसपी सेवाएं दे रही थीं।

गवर्नर ने सीफ सेक्रेटरी को फोन पर दिए आदेश

पंजाब गवर्नर बरवारी लाल पुरोहित ने चंडीगढ़ के पूर्व एसएसपी कुलदीप सिंह चहल को 12 दिसंबर को रिपैट्रिएट करने का फैसला किया था। उन्होंने पंजाब के चीफ सेक्रेटरी वीके जंजुआ को फोन कर सूचना देते हुए योग्य आईपीएस का पैनल भेजने के आदेश दिए थे। इसके बाद डीजीपी चंडीगढ़ प्रवीर रंजन ने 30 नवंबर को ष्टस् वीके जंजुआ को मामला बताया। प्रशासक बीएल पुरोहित के एडवाइजर ने भी चीफ सेक्रेटरी को टेलीफोन कर पैनल भेजने को कहा

कौन हैं कंवरदीप कौर?

मोहाली की रहने वाली कंवरदीप कौर की पढ़ाई चंडीगढ़ से हुई और पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. इससे पहले वो कपूरथला और मलेरकोटला की एसएसपी रह चुकी हैं. चंडीगढ़ में आईपीएस के लिए तीन नाम तय किए गए थे. इनमें कंवरदीप कौर, संदीप कुमार गर्ग और भगीरथ सिंह मीणा थे. गृह मंत्रालय के आदेश पर आईपीएस कंवरदीप कौर चंडीगढ़ में बतौर स्स्क्क न्यूनतम 3 साल तक सेवाएं देंगी. पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ प्रशासन को सबसे पहले इस पद के लिए जो तीन नाम भेजे थे उनमें कंवरदीप नाम नहीं शामिल था. बाद में पंजाब सरकार से इसमें बदलाव करने को कहा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *