बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सैन ने अपने एक खुलासे से फैंस को शॉक कर दिया है। उन्होंने जानकारी दी है कि उन्हें हाल ही में हार्ट अटैक आया था। अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाली सुष्मिता सेन के हार्ट अटैक की खबर ने सबको चौंका दिया है। सुष्मिता ने यह जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में उनके हार्ट अटैक की जानकारी शेयर करते ही उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में बताया कि वह बीते दिनों हार्ट अटैक का शिकार हुई हैं। सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वालीं सुष्मिता सेन ने अपनी सेहत का हाल बताते हुए कहा कि बीते दिनों उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई। सुष्मिता सेन ने फैंस को बताया कि अभी उनकी तबीयत ठीक है।
सुष्मिता सेन ने अपने पिता के साथ की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “अपने दिल को मजबूत और खुशनुमा बनाए रखो, और ये तुम्हारे साथ हमेशा तुम्हारे बुरे दौर में खड़ा रहेगा। जब तुम्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी। ये महान लाइन मेरे पापा ने कही थी। मुझे दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था। मेरी एंजियोप्लास्टी हुई। दिल अब सही सलामत है। और सबसे जरूरी बात, मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने कन्फर्म किया है कि मेरा दिल सही मायने में बहुत बड़ा है।”