- खरड़ पुलिस ने अपने ही मुलाजिम पर आरोपी महिला को पनाह देने और संबंध बनाने का मामला किया दर्ज
- आरोपी पुलिस मुलाजिम को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया गया
मोहाली खरड़ (डी एन सिंह).
बीते दिनों खरड़ के सन्नी इंक्लेव मे झपटमारी का मामला सामने आया था जिसके बाद खरड़ पुलिस में तैनात सिपाही पर घटना में शामिल आरोपी महिला को पनाह देने और उससे संबंध बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की पहचान सिपाही सतवीर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया। अदालत ने उसका दो दिन का पुलिस रिमांड दे दिया है।
पुलिस के दर्ज किए मामले के अनुसार खरड़ पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि आरोपी सिपाही सतवीर सिंह अपनी कार में एक महिला को लेकर केएफसी के पास घूम रहा है। इस सूचना पर जांच करते हुए सन्नी चौकी के इंचार्ज अभिषेक शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पड़ताल शुरू कर दी। पड़ताल में पता चला कि आरोपी जिस महिला के साथ घूम रहा है, वह महिला पिछले दिनों झपटमारी के मामले में नामजद है। इसकी शिकायत उन्होंने सदर खरड़ थाना को की। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।