वार्ड नंबर 24 में चलाया गया स्वच्छता अभियान

  • मार्किट शौचालयों और पार्कों की साफ सफाई

चंडीगढ़

स्वच्छ भारत अभियान के तहत वार्ड नंबर 24 में आज “मेरा पार्क- मेरी पहचान” कार्यक्रम के तहत शौचालय और पार्कों की सफाई की गई। जिसमें एक्स ई एन जगदीश सिंह , प्रितपाल, एसडीओ हॉर्टिकल्चर अश्विनी, यशपाल शर्मा , जे ई अजय भारद्वाज, कृष्ण कुमार, हरजीत सावरा, सूरज कुमार ,तेजेंद्र लकी, राजू पलसोरा दीप सैनी , रितिक शर्मा सेवीकौशल ने मिलकर शौचालय और पार्कों की सफाई में सहयोग दिया और वार्ड को स्वच्छ बनाने में अहम योगदान दिया। इस मौके एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी और एक्स ई एन और जे ई द्वारा सफाई कर्मचारियों को फूल माला और गुलदस्ते देकर उनका सम्मान, स्वागत और धन्यवाद किया गया।

एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने उपस्थित आर डब्ल्यू ए के पदाधिकारियों, सफाई कर्मचारियों और लोगों से कहा कि यह शहर यह वार्ड हमारा अपना है। इसे साफ सूंदर और स्वच्छ रखना हम सब की नैतिक जिम्मेवारी है। आइए हम स्साब प्रण लें कि हम सब अपने आस पास, अपने वार्ड और अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में कोई कसर नही छोड़ेंगे। हम सबका प्रयास रहेगा कि अपने चंडीगढ़ शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले स्थान पर लेकर आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *