चंडीगढ़ करेगा आठवें इंटरनैश्नल टूरिज्म एक्सपो, कॉन्क्लेव एंड ट्रेवल अवार्ड्स की मेजबानी

चंडीगढ़

चंडीगढ़ आगामी 27 जुलाई 2022 को प्रतिष्ठित आईटीसीटीए-इंटरनैश्नल बी2बी टूरिज्म एक्सपो, कोनक्लेव और ट्रेवल अवाडर््स के आठवें संस्करण की मेजबानी करेगा। इस एक दिवसीय आयोजन का उद्देश्य इनबाऊंड, आउटबाऊंड और घरेलू पर्यटन का बढ़ावा देना है। यह एक्सपो ऐसा अनूठा मंच प्रदान करता है जहां बड़ी संख्या में टूर आपरेटर्स, समूचे देश के ट्रेवल एजेंट्स, राज्य पर्यटन बोर्ड और ट्रेवल जगत के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगें। यह एक्सपो और कॉन्क्लेव देश की पर्यटन उद्योग की अपार संभावनाओं को एक ही तल में प्रदर्शित करने का प्रयास करेगा।

आयोजक अजय गुप्ता ने बताया कि आईटीसीटीए, क्रास कल्चर एक्सचेंज के रुप में पर्यटन को प्रोत्साहित करने की दिशा में आगे आया है जो कि पर्यटन जगत की नई उचाईयों की ओर ले जाने में सक्षम है। यह आयोजन लोगों के साथ साथ सभी स्टेकहोल्डर्स को पर्यटन के प्रति जागरुकता बढ़ाने में भी सार्थक सिद्ध होगा। इसके साथ यह एक्सपो समूचे टूरिज्म सेक्टर को बेहतर विकल्प और आपसी विचार साझा करने में अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा।

उन्होंनें बताया कि आईटीसीटीए का उद्देश्य प्रचार और प्रचार गतिविधियों को शुरु कर पर्यटन को बढ़ावा देना, टूरिज्म मार्केट से अवगत करवाना, पब्लिक और प्राईवेट सेक्टर्स के बीच की साझेदारी को प्रोत्साहित करना और पर्यटन उद्योग में पेश आ रही चुनौतियों को निदान प्रदान करवाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *