चंडीगढ़
चंडीगढ़ में कार्यरत पत्रकारों के लिए पेंशन योजना चंडीगढ़ प्रशासन के विचाराधीन है और इस पर एक कमेटी काम कर रही है। यह जानकारी पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित ने आज भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य एवं भारतीय पत्रकार संघ (आई जे यू) के अध्यक्ष विनोद कोहली के नेतृत्व में चंडीगढ़-पंजाब यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (सीपीयूजे) के एक शिष्टमंडल को दी।
शिष्टमंडल ने आज राज्यपाल से पंजाब राजभवन में मुलाकात की तथा उन्हें अपनी मांगों सबंधी ज्ञापन भी सौंपा।
प्रशासक ने बताया कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को बस पास जारी करने के अलावा चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की योजना भी विचाराधीन है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि पत्रकार कल्याण से संबंधित मुद्दों के बारे में प्रशासन पहले से ही जागरूक है। प्रतिनिधिमंडल में सीपीयूजे के महासचिव नवीन शर्मा, संयोजक श्रीमती रंजू ऐरी और सचिव डॉ जोगिंदर सिंह शामिल थे।