बीबीएमबी ने 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह से मनाया

Chandigarh

भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) द्वारा अपने विभिन्न परियोजना स्थलों पर योग सत्र और सेमिनार आयोजित करके 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया। आज चंडीगढ़ स्थित बीबीएमबी रेस्ट हाउस, सेक्टर 35 में प्रख्यात योग प्रशिक्षक डॉ. बलजीत सिंह के मार्गदर्शन में योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय अध्यक्ष बीबीएमबी, इजी. हरमिंदर के साथ जे.एस. कहलों एफए और सीएओ, अजय शर्मा विशेष सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल हुए। इसी के साथ साथ बीबीएमबी नंगल में भी योग दिवस उत्साहित तरीके से मनाया गया ।

इस अवसर पर बीबीएमबी के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है, यह मन और शरीर की एकता का प्रतीक है । मनुष्य और प्रकृति के बीच पूर्ण सामंजस्य स्थापित करता है और स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करने वाला भी माना जाता है।

मुख्‍य अभियन्‍ता, भाखडा बांध ई० चरणप्रीत सिंह की अध्‍यक्षता में भाखडा बांध प्रशासन, बीबीएमबी, नंगल प्रशासन द्वारा अंतराष्‍ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिस में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ चढ कर हिस्‍सा लिया. उपमुख्‍य अभियनता, भाखडा बांध परिमण्‍डल इजी. हुसन लाल कम्‍बोज ने बताया कि योग दिवस का  उद्देश्य सभी में एकाग्रता और सामुदायिक सामंजस्य की भावना का संचार हो जिससे कि जीवन शैली को और बेहतर एवं उत्तम ढंग से जीया जा सके.

इस अवसर पर अध्यक्ष बीबीएमबी, ईजी. हरमिंदर के साथ जे.एस. कहलों एफए और सीएओ, अजय शर्मा विशेष सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल हुए इसके अतिरिक्त बीबीएमबी नंगल मैं आयोजित कार्यक्रम के दौरान ई० चरणप्रीत सिंह, मुख्‍य अभियन्‍ता, भाखडा बांध , ई० हुसन लाल कम्‍बोज, उपमुख्‍य अभियनता, भाखडा बांध परिमण्‍डल, ई० अरविंद शर्मा, मुख्‍य अभियन्‍ता, बांध सुरक्षा, ई० एस के बेदी, निदेशक/अभिकल्‍प, ई० अतुल चावला, अधिक्षण अभियन्‍ता, अन्‍य अधिकारीगण के साथ कर्मचारी उपस्‍थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *