चंडीगढ़
सैक्टर 25 वार्ड नः 16 की सिविल डिसपेसंरी एवं कम्युनिटी सेंटर में आम आदमी पार्टी की क्षेत्रीय पार्षद पूनम ने कालोनी निवासियों को गर्मी से निजात दिलवाने के लिए पानी ठंडा करने वाला कूलर जनता को समर्पित किया। आपकों बता दे कि 16 जुलाई 2011 को पूर्व सांसद एवं केन्द्रीय मन्त्री पवन कुमार बंसल की अगुवाई में यहाँ डिसपेसंरी का उदघाटन किया गया था,और इसके साथ ही कम्युनिटी सेंटर बना हुआ है । तब से लेकर आज तक यहाँ के निवासियों की मांग रही है कि डिसपेसंरी के बाहर पीने के लिए ठंडे पानी का कूलर लगाया जाए इसको लेकर कॉलोनी निवासियों ने कई बार अधिकारीयों एवं पार्षद से गुहार लगाई लेकिन नतीजा शून्य ही रहा, 11साल बाद जाकर आम आदमी पार्टी के पार्षद पूनम संदीप कुमार के प्रयासों के चलते यह ठंडे पानी का कूलर आज जनता को समर्पित किया गया है।इस मौके पर डाक्टर निखिलेश,डाक्टर कमल बहल,अजय,सावन,लक्ष्मी,नीलम गिल ,दीपक ,सुभाष बेदी,संदीप कुमार,सुरेश,आनंद,जतिन एवं सभी नर्सिग स्टाफ मौजूद रहा और सभी को मिठाई खिलाकर उनका मुँह मीठा करवाया गया कालोनी निवासियों एवं डिसपेसंरी स्टाफ की और से वार्ड पार्षद पूनम का आभार वयक्त किया गया।