प्रसिद्ध साहित्यकार निंदर घुगिआनवी से हुआ रुबरु


चंडीगढ़

जिला भाषा अधिकारी साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) के दफ्तर में विगत दिनों वरिष्ठ लेखक निंदर घुगिआनवी से रुबरु कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सहायक कमिशनर (जनरल) तरसेम चंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आरंभ में जिला भाषा अधिकारी डॉ. दविंदर सिंह बोहा ने अतिथियों का स्वागत किया। रुबरु कार्यक्रम में घुगिआनवी ने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि दृढ़ इच्छा शक्ति सफलता का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि साहित्य में उपलब्धि मेहनत और लगन से हासिल की है। आज मैंने जो लोकप्रियता प्राप्त की है वह अपनी मां बोली की वजह से है।
मुख्यअतिथि तरसेम चंद (पीसीएस) ने भी जीवन संघर्ष की बात करते हुए घुगिआनवी की उपलब्धियों का जिक्र किया। इस मौके पर डॉ. रमा रतन, डॉ. सुरेंद्र सिंह गिल, बावू राम दीवाना और गुरनाम कंवर ने भी विचार अपने-अपने रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *