चंडीगढ
खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा सुखना झील पर स्वास्थय (Eat Right Walkathon & Mela) आयोजित किया गया जिसमें खाद्य सुरक्षा प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, यूटी चंडीगढ़ ने आयोजन स्थल पर प्रतिभागियों को सुरक्षा, पार्किंग व मार्ग की व्यवस्था और जलपान के वितरण हेतू अधिकतम संख्या में स्वयंसेवकों को उपलब्ध कराने के आग्रह किया। उसके उपरांत सन्त निरंकारी मिशन के 300 सेवादल के सदस्यों ने प्रबन्ध व्यवस्था निभाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। आयोजन के दौरान संत निरंकारी मिशन द्वारा समाज कल्याण के लिए की जा रही सभी सेवाओं की सराहना की गई।
आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कैपिटल कॉम्प्लेक्स से सुखना झील तक प्रातः एक वॉकथॉन का आयोजन हुआ जिसमें जीवन में स्वस्थ, खानपान, बीमारियों से मुक्ति और भोजन की पसंद इत्यादि विषय के महत्व को बताया गया।
इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन चण्डीगढ के जोनल इंचार्ज को स्वास्थ्य-सह आयुक्त खाद्य सुरक्षा, यू.टी. चंडीगढ़ के सचिव श्री एस.एल.गर्ग द्वारा मिशन की सरहानीय सेवाओं के लिए प्रशास्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया ।