मोहाली.
उकरेज़ इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से अपने विद्यार्थियों को विज्ञान और टेक्नोलोजी की नयी नयी गतिविधियों के साथ अप टू डेट रखने के लिए कैंपस में वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के साथ विज्ञान से सबंधित अहम खोज और तकनीकें से सम्बन्धित अहम जानकारी सांझी की गई। इस के साथ ही जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने उनकी उम्र वर्ग के अनुसार टेक्नोलोजी के साथ सबंधित वीडीउज़ देखते हुए विज्ञान के चमत्कारों को जाना। सीनियर सैगमैंट के विद्यार्थियों ने घड़ियाँ, लैंडलाइन फ़ोन, केलकुलेटर, रवायती कैमरे, आईपौड, किंडल, वैब्ब केम आदि की तकनीकें को समझते हुए जाना।
इसके साथ ही सात, आठ और नौ ग्रेड के विद्यार्थियों को सॉफ्टवेयर टूलज़ और क्लॉज के साथ जोड़ते हुए न्यूज पेपर क्लिपिंग्स के रूप में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने वीमेन इन साइंस, टैकनॉलॉजी इन स्पोर्टस, टैकनॉलॉजी इन एजुकेशन, आरटीफीशअल इंटेलिजेंस, विकसित रिएलिटी, वर्चुअल रिएलिटी, ड्रोन और इस का प्रयोग आदि विषयों की जानकारी साँझा की गई। इसके साथ ही विद्यार्थियों को व्यापार और आर्थिकता के क्षेत्र में भारत की प्राप्तियाँ को पेश किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल रमनजीत घुमण ने इस वर्कशाप सम्बन्धित जानकारी सांझी करते हुए बताया कि आज की मुकाबले भरी ज़िंदगी में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी तबदीलियाँ आईं हैं। आज विद्यार्थियों को अकैडमिक शिक्षा के साथ साथ प्रैक्टिकल शिक्षा देते हुए उनकी आने गई मुकाबले भर ज़िंदगी के लिए भी तैयार करना पड़ता है।