Chandigarh
आज ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन एंड एमसी एम्प्लॉयीज एंड वर्कर्स के आह्वान पर अलग अलग विभागों के कर्मचारियों ने डीसी रेट में 21 फीसदी बढ़ोतरी न करने पर रोष स्वरूप काले बिल्ले लगाकर काम किया। आज सुबह से कर्मचारियों में काले बिल्ले लगाने का उत्साह देखने को मिला। कियोके आउटसोर्स वर्कर्स का 21 फीसदी डीसी रेट न बढ़ाने पर बहुत निराशा है। जैम राही आए ठेकेदार आउटसोर्स वर्कर्स का शोषण कर रहे हैं वर्कर्स को समय पर वेतन नही मिलता और ठेकेदार अभी भी नोकरी पर रखने के लिए पैसों की मांग करते हैं। ज्वाइंट एक्शन कमेटी प्रसाशन से मांग करती हैं आउटसोर्स वर्कर्स का शोषण रोका जाए।
ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कंवीनर अशवनी कुमार ने चंडीगढ़ प्रसाशन से अपील की आउटसोर्स वर्कर्स के डीसी रेट में 21 फीसदी बढ़ोतरी जल्द जल्द से जल्द की जाए।उन्होंने ने कहा कि इतनी महगाई में कम वेतन पर गुजरा करना बड़ा मुश्किल है।इस लिए जल्द से 21 फीसदी डीसी रेट बढ़ाया जाए। अशवनी कुमार ,राजा राम ,संजय दुहन ने कहा के अगर जल्द डीसी रेट में बढ़ोतरी नहीं की तो ज्वाइंट एक्शन कमेटी की कार्यकरणी करनी की बैठक कर चंडीगढ़ प्रसाशन के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे।