चंडीगढ़
तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी द्वारा बठिंडा के डिस्टिक प्रेसिडेंट सरदार सुखदेव सिंह का जन्मदिन तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल ढकोली में मनाया गया. सुखदेव सिंह ने केक काटा और बच्चों के लिए रिफ्रेशमेंट का अरेंजमेंट किया. हम जो भी कार्यक्रम करते हैं उसमें इनका योगदान रहता है, लेकिन इस बार हमारे लिए पहला ऐसा मौका था कि जिसमें सुखदेव सिंह ने केक काटकर अपने हाथों से बच्चों को खिलाया, उन्होंने कहा कि उनके मन में बहुत अच्छी वाली एक फीलिंग आ रही थी, जिसे देख कर सब लोग बहुत खुश थे, साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे यहां आकर एक अजीब सा सुकून मिलता है, कि इन छोटे बच्चों के साथ अपनी छोटी-छोटी खुशियां बांटता हूं और इनसे दुआएं लेता हूं. इस मौके पर बच्चों ने भी उनको को शुभकामनाएं दी और बच्चों को समोसा, गुलाब- जामुन केक टिफिन और कोल्ड ड्रिंक दिए. डॉक्टर सर्वजीत कौर ने सुखदेव सिंह का तहे-दिल से धन्यवाद किया कि वह बच्चों के लिए हमेशा कुछ ना कुछ करते रहते है, डॉक्टर सरबजीत कौर ने फिर कहा कि अगर सब लोग छोटी छोटी खुशियां हमारे स्कूल के बच्चों के साथ बाटेंगे तो खुशियां दुगनी हो जाएंगी, इस मौके पर तथास्तु वुमन एपावरमेंट विंग लुधियाना की प्रेसिडेंट दीप्ति ने भी हमारा बहुत साथ दिया. हालांकि उन्होंने पहली बार स्कूल में विजिट किया जो कि उन्हें बहुत अच्छा लगा. सर्बजीत कौर ने कहा कि सब लोगों से यही निवेदन है कि कृपया आप का जब भी मौका मिले तो छोटे-छोटे बच्चों के साथ खुशियां शेयर जरूर करें, धन्यवाद.