Chandigarh
चंडीगढ़ में हादसे थम नहीं रहे हैं| अब शहर में एक थार गाड़ी का खौफनाक कहर देखने को मिला है| इस तेज रफ्तार थार गाड़ी ने एक स्कूटी चालक को कुचल दिया और उसकी जान ले ली| बताया जाता है कि, यह बड़ा हादसा आज वीरवार जल्दी सुबह हुआ| जानकारी के मुताबिक, हादसे में मारे गए स्कूटी चालक की पहचान गांव किशनगढ़ के रहने वाले 40 वर्षीय बलवीर सिंह के रूप में हुई है।
17/18 लाइट प्वाइंट के पास का मामला…
बतादें कि, यह हादसा शहर में 17/18 लाइट प्वाइंट के नजदीक हुआ| स्कूटी पर सवार होकर निकले बलवीर सिंह जब 17/18 लाइट प्वाइंट के पास पहुंचे तो पीछे से तेज तफ्तार में चली आ रही थार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी और कुचल दिया|
बताया तो यह भी जाता है कि, थार गाड़ी से टक्कर लगने के बाद बलवीर सिंह अपनी स्कूटी के साथ सड़क पर काफी दूर घसिटते हुए चले गए| जिसके चलते वह और ज्यादा बुरी तरह से लहूलुहान हो गए और उनकी मौत हो गई| इधर, थार गाड़ी चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया| वहीं, जब हादसे की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बलवीर सिंह को सेक्टर-16 के अस्पताल पहुंचाया लेकिन बलवीर सिंह की मौत तो पहले ही हो चुकी थी| डॉक्टरों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया|
शव पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस जांच में जुटी ….
फिलहाल, बलवीर सिंह की मौत के बाद पुलिस ने उनके घर वालों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| पोस्टमार्टम के बाद बलवीर सिंह का शव उनके परिजन को सौंप दिया जाएगा| इसके साथ ही पुलिस ने हादसे में अपनी जांच शुरू कर दी है| फरार थार चालक पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है| पुलिस ने सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं| जल्द ही पुलिस आरोपी थार चालक को गिरफ्तार करेगी।