होशियारपुर के आधा दर्जन से ज्यादा वर्तमान और पूर्व पार्षद ‘आप’ में हुए शामिल

  • ‘आप’ पंजाब के प्रभारी जरनैल सिंह और पंजाब सरकार के राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने पार्टी में कराया शामिल
  • विधानसभा चुनाव की तरह नगर निगम चुनावों में भी आम आदमी पार्टी की होगी शानदार जीत – जरनैल सिंह

चंडीगढ़

 

पंजाब में इस साल के अंत में होने वाले नगर निगम चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने तैयारियां तेज कर दी है। बुधवार को होशियारपुर नगर निगम में पार्टी को उस समय एक बड़ी मजबूती मिली जब आधा दर्जन से ज्यादा वर्तमान और पूर्व पार्षद आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह, पंजाब सरकार के राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा, पार्टी के प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसट, विधायक डॉ बलबीर सिंह, रमन अरोड़ा और शीतल अंगुराल की मौजूदगी में सभी नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

बुधवार को चंडीगढ़ पार्टी मुख्यालय में होशियार नगर निगम के वर्तमान पार्षद मोनिका कटरा, बलविंदर कौर और बिमला देवी शामिल हुए एवं पूर्व पार्षद तीरथ सिंह, कमल कटारिया और कुलमिंदर सिंह हुंडाल ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थामा। इनके साथ स्थानीय नेता बलविंदर कटरा और मनजीत सिंह भी आप में शामिल हुए।

सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए जरनैल सिंह ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार और पंजाब के भगवंत मान सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर लोग लगातार आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं और पार्टी को पंजाब और देशभर में मजबूत बना रहे हैं। विधानसभा चुनावों की तरह आने वाले नगर निगम चुनावों में भी आम आदमी पार्टी शानदार जीत दर्ज करेगी और सभी नगर निगमों में अपना मेयर बनाएगी। इस मौके पर उनके साथ पार्टी के होशियारपुर लोकसभा के प्रभारी हरमिंदर सिंह बक्शी, जिला प्रधान दलीप ओहनी, जिला सचिव करमजीत कौर और वरिंदर शर्मा बिंदु व अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *