रेनबो लेडीज क्लब द्वारा मातृ दिवस पर किया जाएगा गया आँचल मेरी माँ का आयोजन

  • क्लब द्वारा आयोजित ऑनलाइन फोटो कांटेस्ट में अधिक वोट मिलने वाली 3 विजेता महिलाओ का किया जाएगा  चयन
Chandigarh 
रेनबो लेडीज क्लब द्वारा दिनाक 8  मई को होटल सोलिटेयर में मातृ   दिवस का तयोहार  मनाया जाएगा  |  क्लब की प्रधान पूनम सहगल एवं आयोजक ज्योति सहगल ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी  क्लब द्वारा मदर्स डे  बहुत धूम धाम से मनाया जा रहा है और  सुपर मोम के अवार्ड से  कुछ माओं  को सम्मानित भी किया जाएगा | आँचल मेरी माँ का नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है |  इस कार्यक्रम में माओ के लिए भिन भिन  प्रतियोगिताएं रखी गई है  |
आईफब की तरफ से एक कुकिंग प्रतियोगिता भी रखी जा रही है  जिसमे सबसे स्वादिष्ट डिश बनाने वाली माँ को सम्मानित भी किया गया | सभी के लिए ड्रेस कोड गुलाबी रखा गया है  | आँचल मेरी माँ का के नाम से रेनबो लेडीज  द्वारा एक ऑनलाइन  फोटो कांटेस्ट भी रखा गया है  जिसमें अपनी मां के साथ प्यार को झलकाते हुए एक फोटो  और अपनी मां को समर्पित एक संदेश भेजना है । इस कांटेस् में  मां एवं उनके बच्चों को अधिक वोट मिलने पर विजेता घोषित किया जाएगा | बहुत लोगो ने अपनी माँ के लिए मन को छू लेने वाले सन्देश एवं स्लोगन भेजे | इस कांटेस्ट के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है  एक साल की उम्र से लेकर हर वर्ग  के लोग अपनी माँ के साथ अपनी फोटो  भेजकर इस कांटेस्ट में हिसा ले सकते है | कलब द्वारा  अधिक  वोट मिलने वाले 3 विजेताओं का चयन किया  जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *