- 21 वीं सदी तकनीकी विकास की सदी, मियारी शिक्षा की दृष्टि से सीजीसी झंजेडी का योगदान प्रशंसनीय: सुनील दुग्गल
मोहाली
चंडीगढ़ ग्रुप आफ कालेजिज़ के झंजेड़ी कैंपस द्वारा 2020-2021 बैच के 1307 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान करने के लिए तीसरी कनवोकेशन आयोजित की गई। इस वार्षिक डिग्री बांट समारोह में पंजाब के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने मुख्य मेहमान के रूप में शिरक्त की जबकि जलालाबाद के एम एल ए जगदीप गोलडी इस समारोह में विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस डिग्री बांट समारोह में हिस्सा लेने के लिए बैगलुरू, पुने, मुंबाई, हैदराबाद, गुरूग्राम में अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में कार्य कर रहे विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सी जी सी झंजेडी कालेज के 1307 विद्यार्थियों को मुख्य मेहमान शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर व प्रैजीडेंट रछपाल सिंह धालीवाल द्वारा डिग्रियां बांटी गई,। इसके साथ ही मैरिट में पुजीशनें प्राप्त करने वाले 96 विद्यार्थियों को मैडल प्रदान किए गए।
मुख्य मेहमान शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कनवोकेशन भाष्ण दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 21 वीं सदी तकनीकी विकास की सदी है, पर डिग्रियां प्राप्त करने में प्रथम लड़कियों की बड़ी संख्या देखकर लगता है कि 21 वीं सदी महिलाओं के विकास की सदी है। उन्होंने झंजेड़ी कैंपस द्वारा मियारी शिक्षा, पलेसमेंट व इंडस्ट्री गठजोड के क्षेत्र में डाले अह्म योगदान की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को विवहारिक शिक्षा देने पर जोर दिया। मीत हेयर ने सी जी सी ग्रुप द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए जा रहे अह्म योगदान के लिए चेयरमैन सतनाम सिंह संधू व प्रैजीडेंट रछपाल सिंह धालीवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि सी जी सी जैसी खोज व तकनीकी शिक्षा संस्थाओं के नौजवान विद्यार्थी भारत को दुनिया का सिरमौर देश बनाने में अह्म योगदान डाल सकते है क्योंकि शिक्षा संस्थाएं ही किसी भी देश के विकास का मुख्य केंद्र होती है।
प्रैजीडेंट रछपाल सिंह धालीवाल ने इस मौके पर जानकारी सांझी करते हुए बताया डिग्रियां प्राप्त करने वाले यह विद्यार्थी आज देश विदेश में रोजग़ार प्राप्त करके अच्छे वेतन पैकेजों पर कार्य कर रहे है। उन्होंने आगे कहा कि आज शिक्षा संस्थाओं की जिम्मेदारी को केवल डिग्रियां बांटने तक सीमित नहीं किया जा सकता बल्कि आज विद्यार्थियों को सफल कैरियर के लिए सही दिशा प्रदान करना भी शिक्षा संस्थाओं की अह्म जिम्मेदारी है। हमें इस बात की तसल्ली है कि हमारे विद्यार्थी न केवल पलेसमेंट बल्कि मियारी प्रोफैश्नल विद्या के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय उपल्बद्धियां प्राप्त कर रहे है। इस दौरान डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।