- पंजाब, हरियाणा, लद्दाख़, दिल्ली और राजस्थान में 116 आऊटलैंट खोले जायेगे
मोहाली,
देश के बेहतरीन पब्लिक सैक्टर बैंकों में से एक जाने जाते बैंक आफ इंडिया अपनी शाखाओं के माध्यम से “ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम” का आयोजन कर रहा है। इस प्रोगराम का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को बैंकिंग व्यवस्था के साथ जोड़ना है। केंद्रीय सरकार और रिज़र्व बैंक आफ इंडिया द्वारा लिए गए फ़ैसले के अनुसार देश भर के नागरिकों को बैंकिग व्यवस्था के साथ जोड़ा जा रहा है।
पंजाब,दिल्ली,राजस्थान और लद्दाख़ में 116 आऊटलैंट खोलने की जानकारी दी:
इस प्रोग्राम का आयोजन करते हुए पंजाब,दिल्ली,राजस्थान और लद्दाख़ में 116 आऊटलैंट खोलने की जानकारी दी। कार्यक्रम का उद्घाटन बैंक के एमडी और सी.ई.ओ अतनु कुमार दास ने किया । अतनु कुमार दास ने बताया कि बैंक आफ इंडिया का इन राज्यों में 1500 आऊटलैंट खोले का लक्ष्य है। इस समारोह में क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण्ण कुमार जैन, नयी दिल्ली से अजय कुमार समेत बैंक के बड़े अधिकारी और प्रमुख ग्राहक शामिल हुए।
रैम (खुदरा, कृषि और एमएसएमई) जैसी कई स्कीमों लाईं गई:
अतनूं कुमार दास ने बताया कि अपने ग्राहकों के व्यापारिक वर्ग अनुसार हाल ही में रैम (खुदरा, कृषि और एमएसएमई) जैसी कई स्कीमों लाईं गई हैं। इस के साथ ही बैंक की तरफ से हाल ही में होम लोन और आटो लोन में भी ब्याज की दर की कमी की गई है। जब कि बैंक ने सितम्बर,2021 की तिमाही में 99.89 प्रतिशत के लाभ के साथ 1,050.98 करोड़ का शुद्ध लाभ हासिल किया है।
उन्होंने कहा कि बैंक आफ इंडिया अपने ग्राहकों की बेहतरीन सेवा के लिए सदा तैयार है। इस के साथ ही उन्होंने बताया कि बैंक की तरफ से 2021 -22 की दूसरी तिमाही के लिए 30 प्रतिशत डीएफएस लक्ष्य के मुकाबले पीएमजेडीवाई में 33% पीएमएसबीवाई नामांकन हासिल किया है ।
इस मौके पर बैंक की अलग अलग स्कीमों होम लोन, आटो लोन, स्टार्ट अपना आदि के अंतर्गत ग्राहकों को तीन सौ करोड़ के सैक्शन पत्र भी बाँटे गए। बैंक आफ इंडिया ने अकेले रैम सैगमैंट में पाँच सौ करोड़ रुपए मंज़ूर किये हैं और चार सौ करोड़ से अधिक रुपए बाँटे जा चुके हैं। जब कि अकेले कारपोरे क्षेत्रों में ही 8500 करोड़ का वितरण किया गया।