डीएन सिंह मोहाली
पंजाब में धान की सरकारी खरीद की तारीख एक से 11 अक्टूबर बढ़ाए जाने के फैसले के खिलाफ किसान वर्ग गुस्से में है। सरकार के इस फैसले से किसानों में रोष है। जिला मोहाली के अधीन आने वाले मंडियों में किसान अपनी धान की फसल लेकर पहुंच चुके हैं। ऐसे में गुस्साए किसानों ने अब कांग्रेसी विधायकों के घर का घेराव करना शुरू क दिया है। शनिवार को मोहाली के विधायक बलबीर सिंह सिद्धू के घर का किसानों ने घेराव किया। पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
किसानों का कहना है कि फसलों की खरीद करवाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। अगर केंद्र देरी कर रहा है तो राज्य सरकार केंद्र से बातचीत करें। किसान नेता जसबीर सिंह ने कहा कि 75 फीसद खरीद राज्य के जरिये होती है तो खरीद में देरी क्यों। ये किसानों पर दबाब बनाया जा रहा है, लेकिन किसान नहीं झुकेंगे। उधर, शनिवार को हल्की बरसात के कारण किसानों की चिंता ओर बढ़ गई। धनोनी स्थित अनाज मंडी में पिछले एक हफ्ते से किसान अपना धान लिए बैठे हैं, लेकिन जब कल अचानक उनको पता चला कि अब धान की सरकारी खरीद 11 अक्टूबर से शुरू होनी है तो वह काफी मायूस हैं हो गए।