- महिलाओं ने प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन का किया आयोजन
- बॉलीवुड और पंजाबी गीतों पर जमकर लगाए ठुमके
चंडीगढ़,
करवाचौथ के कुछ दिनों पहले आज चंडीगढ़ शहर की महिलाओं ने प्री-करवाचौथ सेलिब्रेशन का आयोजन किया। द लास्ट बेंचर के बैनर तले आयोजित इस प्री-करवाचौथ सेलिब्रेशन में महिलायें कुछ अलग ही अंदाज़ में दिखी। यहां सब पारम्परिक परिधान में रैंप वाक कर जलबे बिखेरती हुई दिखी।इस अवसर पर महिलाओं की पारंपरिक वेशभूषा ने इस कर्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
कोरोना काल के एक लंबे समय बाद देश में त्योहारों के मनाने का मौसम आया। जहां पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं करवाचौथ व्रत रखती है, तो वहीं करवाचौथ से पहले चंडीगढ़ के एक निजी होटल में आयोजक सुमिता कोहली, शिवांगी, श्वेता एंड अंजली के आपसी सहयोग में प्री करवाचौथ सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया।करवा चौथ के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सुहागन महिलाओं के बीच करवा चौथ से जुड़े सवाल-जवाब, डांस, अंताक्षरी और तम्बोला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अयोजन में पहुंची सभी महिलाओं ने उत्साह के साथ सभी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के दौरान प्रियंका गिरधर को यहाँ करवा क्वीन चुना गया, वहीँ सुमन गुप्ता ,स्वाति कपिला, भावना छाबड़ा, सुनीता गिरिधर आदि को भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छी परफॉरमेंस देने पर विजेता घोषित किया गया।
इस मौके उपस्थित पूर्व मेयर आशा जसवाल और नीलम गुप्ता का भी विशेष आभार जताया गया।
आयोजक सुमिता कोहली, शिवांगी, श्वेता एंड अंजली ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इस प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन में महिलाओं ने यहाँ आकर्षक ज्वैलरी और परिधान पहन हर किसी को अपनी और आकर्षित किया तो वहीं दूसरी ओर फैशन शो के अंतर्गत महिलाओं ने रैंप वॉक भी किया।मेंबर्स ने सोलो और ग्रुप डांस परफार्मेस भी दी। इसके बाद रैंप वाक का एक राउंड चला, जिसमें मेंबर्स ने पहले अपना परिचय दिया। इसके बाद ज्यूरी ने महिलाओं के टैलेंट को परखते हुए करवा क्वीन का टाइटल दिया। प्री करवाचौथ सेलिब्रेशन में फन गेम्स के दौरान करवाचौथ से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए, जिसका सही जवाब देने वाले मेंबर्स को गिफ्ट दिए गए। करवाचौथ पर सोलह श्रृंखार का क्या महत्व है, सरगी में क्या-कया खाया जाता है, किसके हाथों में गहरी मेंहदी रची है व पर्स में पति की फोटो रखने वाली मेंबर्स को गिफ्ट दिए गए।
इस इवेंट को और भी दिलचस्प बनाने के लिए डांस के साथ-साथ बेस्ट ड्रेस, हेयर स्टाइल, मेहंदी, फोटो शूट आदि जैसी कई प्रतियोगिताएं रखी गई। विजेताओं को ईनाम भी दिए गए।
सुमिता कोहली ने बताया कि बीते 2 वर्षों में कोरोना के कारण कोई भी त्यौहार महिलाएं उत्साह से नहीं मना सकी थी, लेकिन इस बार कोरोना का प्रकोप कम है तो इस बार करवाचौथ फेस्टिवल बहुत धूमधाम से मनायेंगे। उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम में 32 महिलाओं ने पार्टिसिपेट किया, जिसमें सभी ने रैंप वॉक करते हुए आयोजन में उत्साह दिखाया।