- -ड्राइवर कुलदीप का आरोप पुडा मैनेजमेंट ने भी जेई के खिलाफ नहीं कि कोई कार्रवाई
मोहाली डीएन सिंह
पुडा भवन (सेक्टर- 62) में गलतफहमी के चलते मैकेनिकल ब्रांच के जेई हरजिंदर पाल सिंह बावा ने अपने साथियों सहित ड्राइवर के तौर पर तैनात कुलदीप सिंह पर हमला कर दिया। रजिंदर पाल सिंह द्वारा यह हमला पुडा भवन के मुख्य दफ्तर में किया गया जहां कुलदीप सिंह पर हॉकियां बरसाई गई। इस हमले के दौरान दोनों गुटों की पगड़िया तक उतर गई लेकिन रजिंदर पाल द्वारा फिर भी कुलदीप सिंह से मारपीट बंद नहीं की गई। मौके पर मौजूद अन्य साथी कर्मचारियों द्वारा दोनों गुटों को छुड़वाया ।
कुलदीप सिंह द्वारा मामले की शिकायत पुडा मैनेजमेंट को की गई पर मैनेजमेंट द्वारा अभी तक जेई रजिंदर पाल सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। कुलदीप सिंह ने आरोप लगाया कि जब उसका साथी कर्मचारी मनिंदर मनी उसको घर छोड़ने जा रहा था तो रजिंदर पाल सिंह ने अपने साथियों संग मिलकर उसे रास्ते में दोबारा घेर लिया और फिर से उसके साथ मारपीट की इस हमले में उसका साथी कर्मचारी मनिंदर मनी भी जख्मी हो गया। कुलदीप सिंह ने आरोप लगाया कि फेज-8 थाने में शिकायत देने उपरांत आज 10 दिन बाद भी हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। कुलदीप सिंह द्वारा बताया गया कि 8 सितंबर को कुछ ड्राइवर साथियों सहित वह अपनी मांगों को लेकर एसीए फाइनांस के पास गए थे। हरजिंदर पाल सिंह बाबा को यह गलतफहमी हो गई कि कुलदीप सिंह ड्राइवरों को साथ लेकर उसके खिलाफ अधिकारियों को शिकायत करके आया है।
इस बात को लेकर रजिंदर पाल ने अपने लड़के व उसके दोस्तों को मुख्य दफ्तर में ही बुला लिया और जब कुलदीप अपने एक साथी के साथ बातचीत कर रहा था तो उक्त हमलावरों ने उस पर हॉकियों से हमला कर उसे घायल कर दिया था। संपर्क करने पर फेज- 8 थाने के एसएचओ राजेश अरोड़ा ने बताया कि उनके द्वारा एमएलआर रिपोर्ट के मुताबिक उसी समय कार्रवाई कर दी गई थी। कुलदीप सिंह को कहा गया था कि अगर वह डॉक्टरी रिपोर्ट में किसी गंभीर चोट की एमएलआर दिखा देता है तो मामले में और धारा जोड़ दी जाएगी। लेकिन कुलदीप सिंह द्वारा अभी तक उन्हें इस तरह की कोई भी डॉक्टरी रिपोर्ट नहीं दी गई है।