मोहाली ( डीएन सिंह)
खत्री अरोड़ा समाज की ओर से लम्मे समय से की जा रही मांग को पूरा करते हुए पंजाब सरकार द्वारा खत्री अरोड़ा वेलफेयर बोर्ड की स्थापना की है। सरकार ने चरणजीत सिंह सिक्की को बोर्ड का विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ति के बाद मोहाली प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए चरणजीत सिंह सिक्की ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का नियुक्ति के लिए आभार व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिमेवारी सौंपी गई है,उसे पूरी ईमानदारी एवम पूरी तनदेही से निभाते हुए समुदाय की समस्याओं का समाधान करवाएंगे। सिक्की ने बताया की पंजाब में अरोड़ा समुदाय की आबादी 20 प्रतिशत के करीब है, जिसमें से 12 प्रतिशत केसधारी हैं और 8 प्रतिशत सहजधारी हैं उन्होंने कहा कि अरोड़ा समुदाय 60-65 साल से पाकिस्तान से आकर रह रहा है और व्यापार के रूप में पंजाब सरकार को लाखों रुपये का टैक्स देता है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को अरोडावंश समुदाय पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने पंजाब सरकार से अन्य समुदायों के अन्य जिलों की तरह अरोडावंश समुदाय के लिए भी चंडीगढ़ में भवन बनाने की मांग की ताकि अरोड़ा समुदाय के लोग अपने छोटे-बड़े काम कर सकें। इसी प्रकार अरोड़ा समुदाय के लिए शिक्षा व्यवस्था के उत्थान के लिए स्कूल स्थापित किए जाएं ताकि अरोड़ा समुदाय के गरीबों को उन स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि अरुड महाराज के जन्म दिवस 30 मई को है,इस लिए सरकार से मांग है की समुदाय की अधिक आबादी वाले स्थान पर अरूड महाराज की प्रतिमा स्थापित की जाएं।
इस अवसर पर अरोरावंश महासभा लीगल सेल के अध्यक्ष प्रदीप बजाज,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषि अरोड़ा, महिला विंग की अध्यक्ष जगजीत कौर अरोड़ा, हाकिम सिंह अरोड़ा,विकास गाबा,सोनू गाबा,रोहित अरोड़ा के अलावा विक्की अरोड़ा, तरसेम रूप, कमलजीत कौर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।