डीएन सिंह मोहाली,
शहीद भगत सिंह की 113वीं जयंती के अवसर पर अपने पुस्तकालय खोलने के अभियान की शुरुआत करते हुए सोनिया मान ने मोहाली प्रेस क्लब को एक पुस्तकालय भेंट किया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह ज्ञान और किताबों से जुड़े रहे हैं. आज जब पंजाब के युवा किसान आंदोलन में शामिल होकर संघर्ष को आगे बढ़ा रहे हैं, तो उनकी बौद्धिक भूख को किताबों से संतुष्ट करने की जरूरत है, इसलिए ‘लेट्स एजुकेट पंजाब’ ने गांव में पुस्तकालय स्थापित करने का अभियान चलाया है।
नशा और अन्य बुराइयों से निपटने के लिए गांवों में एक पुस्तक संस्कृति बनाने की जरूरत है। इसी संदर्भ में हमने लोगों के सहयोग से यह पहल की है। इस मौके पर पंजाब किसान यूनियन के नेता कंवलजीत सिंह ने कहा कि युवाओं को भगत सिंह की विचारधारा से जोड़ने के लिए गांवों, कस्बों और शहरों में पुस्तकालयों की स्थापना की जाएगी ताकि युवाओं में जागरूकता पैदा की जा सके। इस अवसर पर ताई सुदेश खंडेला और मणि भी उपस्थित थे।
श्री गुरमीत सिंह शाही महासचिव मोहाली प्रेस क्लब, श्री मंजीत सिंह चाना उपाध्यक्ष, श्री राज कुमार अरोड़ा कोषाध्यक्ष, श्री विजय कुमार संयुक्त सचिव, श्री सुखविंदर सिंह शान संगोष्ठी समिति, श्री कुलवंत कोटली, श्री हरबंस सिंह बारी, पूर्व महासचिव श्री गुरदीप बेनीपाल, श्री गुरनाम सागर भी इस अवसर पर उपस्थित थे। उनके अलावा अन्य पत्रकार भी उपस्थित थे। इस मौके पर मोहाली प्रेस क्लब ने सोनिया मान और उनके साथ आए साथियों को सम्मानित किया।