तान्या व श्रेयांश ने जीता मिस व मिस्टर चंडीगढ़ 2021 का टाइटल

मोहाली (डी एन सिंह)

करोना काल के बाद पहली बार हुआ मिस्टर एंड मिस चंडीगढ़ 2021 व ऐरा फ़ैशन अवार्ड शो. बॉलीवुड कलाकार शिखा सिन्हा, तनवीर हाशमी ने खास तौर पर मुंबई से की शिरकत व युवा मॉडल्स को दिए ग्रूमिंग टिप्स करोना काल के बाद अब हम न्यू नार्मल के साथ जीने का प्रयास कर रहे है युवक,युवतियां अपना अपना टैलेंट शोकेस करने को बेताब रहे , इसीलिए मीत संधू ने आयोजित किया मिस्टर एंड मिस चंडीगढ़ 2021 सुजाता शर्मा ,रोमी घई, जानकी मुखी ज्यूरी टीम में थे ब्रांड एंबेसडर थीं यादवी नन्दा शो स्टॉपर बनी नम्रता मलिक व कुसुम यादव सेलिब्रिटी गेस्ट में आरती चंद्रा, नवनीत दीक्षित, मालती अरोड़ा थीं व गेस्ट ऑफ ऑनर थीं डॉ निधि गोयल डॉ शिखा अग्रवाल कंवलजीत कौर , सिंगर देवकांत व सृष्टि ठाकुर; मेकअप की जिम्मेदारी रूपसी मेकओवर ,जेसिका गुप्ता मेकओवर ने संभाली थी व सिमरन सेतिया वीआईपी गेस्ट व विपुल बब्बर व पंजाब चीमा, कनक राज स्पेशल गेस्ट रहे।

शो के एंकर थे विक्रम कुमार युवक , युवतियों के लिए लॉक डाउन में अर्जित किये टैलेंट शोकेस करने का उपयुक्त मौका साबित हुआ रेड वेलवेट में एम एस एंटरटेनमेंट द्वारा मिस्टर एंड मिस चंडीगढ़ 2021 शो , जानकारी देते हुए बताया मीत संधू ने बताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *