दिनेश कौशल मोहाली
मोहाली जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से सेक्टर सेक्टर 78 स्थित र्स्पोटस स्टेडियम में करवाई जा रही दो दिवसीय मोहाली जिला मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप संपन्न हो गई। दूसरे दिन विभिन्न आयु वर्ग के अलग अलग कैटगरी के फाइल मैच करवाए गए। फाइनल मैच में भाग लेने वाले विजेता खिलाड़ियों को मोहाली जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान एके कौशल और महासचिव परमिंदर शर्मा की ओर से ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
जानकारी के मुताबिक चैंपियनशिप के दौरान करवाए गए 35 साल से ज्यादा आयु वर्ग से लेकर 55 साल तक के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें 35 + आयु वर्ग के सिंगल मुकाबले में सिमरदीप सिंह, 35 + डबल में सिमरदीप सिंह व मनदीप सिंह, मिक्सड 35 + डबल में शिखा सिंगला व सिमरजीत सिंह, 40 + सिंगल में टीएस सैनी और डबल में आकाश वालिया व टीएस सैनी, 45+ सिंगल में केडी अनेजा और डबल में सतनाम सिंह व विशाल शर्मा, 50+ के सिंगल में राज कुमार और डबल में पुशपिंदर व रजिंदर, 55+ सिंगल में नीरज कौड़ा और डबल में नीरज कौड़ा, 60+सिंगल में पवन शर्मा और डबल में पवन शर्मा व हरविंदर सिंह विजेता रहे।