सिमरनजीत कौर चंडीगढ़
ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष राज नागपाल ने संस्था के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है जिसके तहत अशोक वालिया को मुख्य सलाहकार प्रकाश सैनी को मीडिया इंचार्ज-कम-वाईस प्रेजिडेंट नियुक्त किया है जबकि जीत सिंह, रंजीव मल्होत्रा, सतीश कुमार कक्कड़, रचित नागपाल, आरडी शर्मा व नरिंदर धालीवाल को उपाध्यक्ष तथा बलराज राजा, दलविंदर सिंह, तजिंदर बस्सन, मोह्हमद आमिर, पॉस्टर विनोद, अशोक शुक्ला व शिब्बा को महासचिव बनाया है।
इनके अलावा अमन रल्हन को कैशियर एवं एडवोकेट सुरिंदर नागपाल को लीगल एडवाइजर की जिम्मेदारी दी है। राज नागपाल ने सभी को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी के विचारों के प्रचार प्रसार करने की गुजारिश की। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों में सचिवों, संयुक्त सचिवों व संगठन सचिवों की नियुक्ति भी कर दी जाएगी।