डीएन सिंह चंडीगढ़
आज ट्राईसिटी विहकल ड्राइवर एसोसिएशन चंडीगढ़ की अहम बैठक चंडीगढ़ के सेक्टर 21 सैनिक भवन में हुई. बैठक में बलवंत सिंह भुल्लर आल इंडिया ड्राइवर के प्रधान बलवंत सिंह भुल्लर विशेष तौर पर मौजूद रहे l इस बैठक में एसोसिएशन का पुर्नगठन हुआ l चेयरमैन बलवंत सिंह भुल्लर , उप चेयरमैन सुशील शर्मा , अध्यक्ष जसविंदर सिंह राणा , महासचिव गुरदीप सिंह दीप , उप महासचिव अमर सिंह , सचिव मलकीत सिंह ( मखन ) , कोषाध्यक्ष हरिंदर सिंह रावत , ऑफिस सैक्रेटरी जगसीर सिंह , प्रवक्ता लखवीर सिंह , प्रेस सचिव अजीत झा आदि को बनाया गया l नवनियुक्त अध्यक्ष जसविंदर सिंह राणा ने एसोसिएशन के सभी सदस्य का धन्यवाद किया और कहा जो विश्वास हमारे एसोसिएशन के सदस्यों ने जताया है हम उस पर खरा उतरेंगे l ड्राइवर के हक़ के लिए हमेशा आवाज उठाते रहेंगे l