डीएन सिंह चंडीगढ़
चंडीगढ़ नगर निगम की डोर टू डोर ड्राइवर्स यूनियन की ओर से पूर्व आज पूर्व महापौर राजेश कालिया के जन्मदिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया। इस मौके पर ड्राइवर्स यूनियन के सदस्यों ने केक काट कर पूर्व महापौर राजेश कालिया को बधाई दी। इस मौके पर डोर टू डोर ड्राइवर्स यूनियन के अध्यक्ष विनय बोहत सहित चेयरमैन सुरेंद्र कागडा, जनरल सेक्रेटरी दीपक चावला और अन्यं मेंबर भी हाज़र रहे।